‘मातृभूमि के साथ विश्वासघात’, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : सुशील गुप्ता

नई दिल्ली, 19 मई . पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा ने मातृभूमि के साथ विश्वासघात किया. इसीलिए, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. हमारे देश के युवाओं का ऐसे अपराधों में शामिल होना, खासकर जहां राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है, बेहद चिंताजनक है. ऐसे में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक विस्तृत जांच का विषय है, यूट्यूबर ने जासूसी में शामिल होकर हमारी मातृभूमि के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है.

देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर सुशील गुप्ता ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यात्रा निकाली जा रही है. लेकिन, भारत-पाक के सीजफायर पर जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट आता है, उसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया था. यह मौका था कि जब हम पीओके को वापिस ले सकते थे. उन्होंने कहा कि इस वक्त हम जितने भी आतंकवादी ठिकाने थे, उसे बर्बाद कर सकते थे. एक लंबी सूची सेना और भारत सरकार ने जारी की थी, उस सूची पर एक्शन नहीं हो पाया.

ऑल पार्टी डेलिगेशन पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हमें अपने देश का पक्ष दुनिया के सामने रखने में कोई दिक्कत नहीं है. जब आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों को मारा था, तब पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से भारत सरकार के साथ था. हमारी सेना ने बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. सरकार सेना को थोड़ा और मौका देती तो अन्य आतंकी ठिकाने भी तबाह कर दिए जाते.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों की ओर से पार्टी छोड़ने पर सुशील गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के साथ रहना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई. अब सरकार नहीं है. जहां सरकार नहीं रहती है, वहां निगम में परिवर्तन देखे जाते हैं.

डीकेएम/जीकेटी