बंगाल: एनसीडब्ल्यू ने दुर्गापुर मेडिकल छात्रा बलात्कार मामले का स्वतः संज्ञान लिया

कोलकाता, 11 अक्टूबर . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने Odisha की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना का स्वत: संज्ञान लिया.

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर Friday रात एक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना हुई थी.

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहटकर ने पश्चिम बंगाल के Police महानिदेशक राजीव कुमार को पत्र लिखकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, तेज और पारदर्शी जांच और पीड़िता के लिए चिकित्सा एवं मनोवैज्ञानिक सहायता की मांग की है.

एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, “प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए, अध्यक्ष अर्चना मजुमदार दुर्गापुर में पीड़िता से मुलाकात करेंगी और Police कार्रवाई की समीक्षा करेंगी. आयोग ने 5 दिनों के भीतर ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ मांगी है.”

इधर, पश्चिम बंगाल Police की ओर से एक बयान जारी कर लोगों को इस मामले में कोई भी असत्यापित जानकारी साझा न करने की चेतावनी दी है.

Police ने कहा, “दुर्गापुर में Odisha की एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न से हम बेहद दुखी हैं. हम सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा जरूर मिलेगी. पीड़िता का दर्द जितना Odisha का है, उतना ही हमारा भी है. हम दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

Police ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है और परिवार को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

Police ने आगे कहा कि हम सभी से इस संबंध में कोई भी असत्यापित जानकारी साझा करने से बचने का आग्रह करते हैं. पश्चिम बंगाल Police महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संबंध में अपनी शून्य सहनशीलता नीति पर कायम है.

इस बीच, प्रदेश की Chief Minister ममता बनर्जी ने Odisha में अपने समकक्ष मोहन चरण माझी द्वारा social media पर जारी बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसमें उन्होंने उनसे मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा था कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए कठोरतम निंदा और कठोरतम कानून की आवश्यकता होती है, लेकिन केंद्र Government ने अपराजिता बलात्कार विरोधी विधेयक में कर्तव्य की बजाय विलंब को प्राथमिकता दी है.

पीएसके