बंगाल सीआईडी को बांग्लादेश के सांसद की रहस्यमय मौत के मामले में अहम सुराग मिले

कोलकाता, 23 मई . बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की यहां हुई रहस्यमय मौत की जांच कर रहे पश्चिम बंगाल पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गुरुवार को कुछ अहम सुराग हासिल किए हैं. बांग्लादेशी सांसद
का शव यहां बुधवार को न्यू टाउन इलाके के एक किराए के मकान में मिला था.

सूत्रों ने कहा कि जांच अधिकारियों को फ्लैट से सर्जिकल हैंड ग्लव्स का एक खाली पैकेट मिला है, जो ‘हमलावरों’ द्वारा कोई फिंगरप्रिंट नहीं छोड़ने के प्रयास की संभावना का संकेत देता है.

इसके अलावा, मुस्तफिजुर और फैसल नाम के दो व्यक्ति, जिन्हें बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अजीम के ‘चिकित्सा उपचार’ के लिए शहर पहुंचने से 10 दिन पहले कोलकाता पहुंचे थे.

दोनों 2 मई को कोलकाता पहुंचे और 13 मई तक मध्य कोलकाता के मिर्जा गालिब स्ट्रीट स्‍थित एक होटल में रुके. बांग्लादेशी सांसद 12 मई को शहर पहुंचे और 14 मई को लापता हो गए.

सीआईडी को संदेह है कि अजीम को ‘खत्म’ करने की योजना तैयार करने के लिए मुस्तफिजुर और फैसल काफी पहले ही कोलकाता पहुंच गए थे.

सीआईडी ने उस होटल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया, जहां मुस्तफिजुर और फैसल रुके थे. साथ ही उनकी बुकिंग से संबंधित ब्‍योरा भी हासिल किया.

सूत्रों ने बताया कि होटल के स्टाफ ने जांच अधिकारियों को बताया कि दोनों ने सारा भुगतान नकद में किया.

बांग्लादेश में तीन बार सांसद रहे अजीम लापता होने से पहले बारानगर में अपने दोस्त गोपाल बिस्वास के आवास पर रह रहे थे.

14 मई को वह बिस्वास को यह बताकर निकले थे कि वह उसी दिन लौट आएंगे. हालांकि, उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका और उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया.

एसजीके/