‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत किडनी का हुआ इलाज : लाभार्थी

अहमदाबाद, 22 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ गरीबों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. इस योजना के तहत अहमदाबाद के रहने वाले अमर सोलंकी ने किडनी का इलाज कराया.

अमर सोलंकी की दोनों किडनी में पथरी हो गई थी. पैसों की तंगी के चलते परिवार उनका इलाज निजी अस्पताल में इलाज नहीं करा सकते थे. क्योंकि एक किडनी की सर्जरी की कीमत लगभग एक लाख रुपये थी. लेक‍िन, आयुष्मान भारत कार्ड की मदद से सोलंकी और उनके परिवार ने अहमदाबाद के आईकेडीआरसी में इलाज करवाया. उनकी पहली सर्जरी सफल रही और दूसरी जल्द ही होने वाली है. परिवार सोलंकी के स्‍वास्‍थ्‍य की प्रगति से बहुत खुश है और पीएम मोदी की आयुष्मान योजना को गरीबों के हित में बता रहे हैं.

से बात करते हुए, परिवार के सदस्य भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पिता को किडनी में पथरी था. निजी अस्पताल में इलाज का खर्चा लाखों में बताया गया. इसलिए उपचार करा पाना संभव नहीं था. परिवार के लिए यह पल बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. लेक‍िन, आयुष्मान भारत योजना के तहत हम जैसे लोगों के लिए चीजें बहुत आसान हो गई हैं. इस योजना के तहत मेरे पिता को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा मिल रही है. मैं इस पहल के लिए पीएम मोदी और राज्य सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों के जीवन में नई उम्मीद लाई है. जो कल तक पैसों की तंगी के चलते निजी अस्पतालों में इलाज कराने से वंचित रहते थे, वे अब इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त करा रहे हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत व्यक्ति पंजीकृत अस्पताल में कहीं भी इलाज करा सकते हैं.

इस योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी शामिल किया गया है. देश भर में तेजी से लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं.

डीकेएम/