शिवपुरी, 17 अप्रैल . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के लाभार्थियों ने अपना व्यवसाय शुरू किया है. मोदी सरकार की यह लाभकारी योजना पैसे की तंगी के चलते व्यवसाय खड़ा करने में आ रही बाधाओं को दूर कर रही है और लोगों को हौसला दे रही है कि वे भी दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकते हैं. योजना का लाभ लेकर छोटे व्यापारी अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं.
योजना के लाभार्थियों ने अपनी प्रेरक कहानियां समाचार एजेंसी के साथ साझा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
योगेश स्टूडियो के संचालक योगेश रजक ने बताया कि उन्होंने मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन लिया और जिले में योगेश स्टूडियो की स्थापना की. इस स्टूडियो में वीडियो और ऑडियो एडिटिंग की जा रही है. उन्होंने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसका लाभ दूसरे लोगों को भी लेना चाहिए.
ओम मिनी मार्ट के संचालक रोहित धाकड़ ने बताया कि उन्होंने पीएम मुद्रा योजना का लाभ लेकर मिनी मार्ट खोला है. यह योजना लाभकारी है. इसका लाभ लेकर युवा वर्ग भविष्य में नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि देने वाले बनेंगे.
दूध व्यापारी रामपाल ने बताया कि उन्होंने पीएम मुद्रा योजना का लाभ लेकर दूध का कारोबार शुरू किया. इस व्यवसाय से महीने के 90 हजार रुपए की आमदनी कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया.
एक अन्य लाभार्थी रोहित ने बताया कि पीएम मुद्रा योजना का लाभ लेकर उन्होंने पान की दुकान खोली. अपना काम शुरू कर काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की लाभकारी योजना से वह अपने पैरों पर खड़े हुए हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने शिवपुरी जिले के लोगों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है और उनके व्यवसायिक सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि युवा उद्यमियों में आत्मविश्वास भी जागृत हुआ है.
–
डीकेएम/एकेजे