महराजगंज, 11 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में पिछले 15 दिनों से शिविर लगाए जा रहे हैं. हर ब्लॉक क्षेत्र के पांच गांवों में प्रतिदिन लगाए जाने वाले इन शिविरों का उद्देश्य 70 साल की उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है. जिले में अब तक 17 हजार 720 कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं.
‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के लाभार्थी विंध्यलाल श्रीवास्तव ने कहा कि आज ही हमारा आयुष्मान कार्ड बना है. इस योजना का लाभ मिलेगा. सालाना 5 लाख रुपये का इलाज करा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम गरीबों के लिए यह शानदार योजना शुरू की है. हम लोग इस योजना से काफी संतुष्ठ हैं. हम गरीबों के लिए यह योजना काफी जरूरी थी. क्योंकि, गरीब आदमी के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह अस्पताल में अच्छा इलाज करा सके. हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद करते हैं.
महराजगंज के सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा है कि इस काम में डीएम महराजगंज ने भी काफी सहयोग किया है. स्वास्थ्य विभाग को ड्यूटी दी है कि गांव-गांव जाकर यह लिस्ट तैयार करें जो 70 प्लस से अधिक है. इस लिस्ट के आधार पर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इस काम में एनएम, सामाजिक संस्थाओं के अलावा पंचायती राज के लोगों को भी काम पर लगाया गया है. 10 दिसंबर तक 17 हजार 720 कार्ड बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा कार्ड वाराणसी में बनाए गए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ और तीसरे नंबर पर महराजगंज है. आगे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, इसके लिए सर्वे अभियान में तेजी लाई जाएगी. इसके अलावा कई बजुर्ग हैं जिनके समक्ष आधार कार्ड में जन्मतिथि की समस्या आ रही है. उसे भी दुरुस्त करवाया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके.
–
डीकेएम/एएस