पेइचिंग सीजन पुस्तक मेला समाप्त

बीजिंग, 4 अप्रैल . चीन की राजधानी में वर्ष 2025 पेइचिंग सीजन पुस्तक मेला हाल में समाप्त हुआ. आंकड़ों के अनुसार, चार दिवसीय पुस्तक मेले में 48 हजार लोग आकर्षित हुए और किताबों व सांस्कृतिक उत्पादों की बिक्री करोड़ युआन से अधिक रही.

वर्तमान पुस्तक मेले का विषय है, जब किताबों की रीढ़ पहाड़ों तक उठती है. मतलब है कि हर किताब एक छोटा सा पहाड़ जैसा है. जब किताब एकजुट होते हैं, तो विचारों का पहाड़ बना सकते हैं.

अलग-अलग आयु और विभिन्न क्षेत्रों के पाठकों की हिस्सेदारी उन्नत करने के लिए पुस्तक मेले में तरह-तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरैक्टिव अनुभव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें तमाम पाठक आकर्षित हुए.

वहीं, वर्तमान पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों के लिए सैलून दावत प्रदान की गई. 12 विविध सांस्कृतिक सैलून में साहित्य, शिक्षा और कला आदि विषय शामिल रहे.

व्यापक पाठकों के लिए पुस्तक महोत्सव न सिर्फ पुस्तक मेला है, बल्कि किताबों से जुड़ाव वाला सांस्कृतिक उत्सव भी है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/