वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी ने कहा- ‘काशी के लिए बहुत खास होगा 2 अगस्त’

New Delhi, 1 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे से पहले social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने 2 अगस्त को काशी वासियों के लिए एक विशेष दिन बताया.

पीएम मोदी ने Friday को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा.”

Prime Minister के वाराणसी को लेकर यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “Prime Minister Narendra Modi के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नई काशी’ बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है. इसी क्रम में कल Prime Minister द्वारा वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी. Prime Minister द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन उपहारों से बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, शहरी विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ की भावना और सशक्त होगी. आपका हार्दिक अभिनंदन Prime Minister.”

पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक पुनर्जनन, बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है.

पीएम मोदी यहां ‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है.

बता दें कि Prime Minister मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

वाराणसी के डीसीपी आकाश पटेल के मुताबिक, Prime Minister की जनसभा और दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है. सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर Police बल की तैनाती की गई है.

एफएम/