मुंबई, 6 जनवरी . कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का नया ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ी खास झलक को प्रशंसकों के साथ साझा किया. शेयर किए गए वीडियो में कंगना रनौत प्रोस्थेटिक मेकअप करवाती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्म को लेकर खासा उत्साहित नजर आए. इसी क्रम में अभिनेता ने फिल्म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो साझा किया, जिसमें कंगना पूर्व पीएम के किरदार में ढलने के लिए मेकअप करवाती नजर आईं.
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, “अद्भुत, कंगना रनौत भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला इंदिरा गांधी में बदल जाती हैं! प्रोस्थेटिक्स और मेकअप के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता डीजे मालिनोवस्की की प्रतिभा के साथ उस अद्भुत परिवर्तन को देखें, जिसकी पहले ही व्यापक प्रशंसा हो चुकी है.”
खेर ने आगे लिखा, “कंगना रनौत के निर्देशन में तैयार मनोरंजक चित्रण हमें स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे काले दौर में वापस ले जाता है.”
अपने अलग अंदाज की वजह से छाए रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा पड़ा है. हाल ही में एक वीडियो साझा कर अभिनेता ने बताया कि शो से ठीक पहले कलाकारों के साथ क्या होता है? फ्रेम में खेर के साथ रिकी केज और अन्य कलाकार भी नजर आए.
अभिनेता ने कलाकारों के साथ पोस्ट साझा कर लिखा था, “शो से ठीक पहले, यहां एक झलक कि कलाकारों के साथ क्या होता है, इससे ठीक पहले कि वे दुनिया को जीतने के लिए मंच पर उतरें. इसे महान कलाकारों का मानवीय पक्ष कहा जाता है! कल दिल्ली में एक कार्यक्रम में इन अद्भुत अंतरराष्ट्रीय भारतीय कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला. इन कलाकारों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए खुशी, आनंद और सम्मान की बात थी. जय हो.”
साझा किए गए वीडियो में खेर एक वीडियो को शूट करते और म्यूजिक कंपोजर-गायक रिकी केज के साथ एक अन्य शो के बारे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया था कि वह बचपन के दोस्तों संग छुट्टियां मनाने थाईलैंड जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह फैसला अचानक लिया. थाईलैंड की उड़ान भरने से पहले अभिनेता अनुपम खेर ने अपने 55 साल पुराने दोस्तों से मिलवाया.
–
एमटी/एएस