महाकुंभ 2025 : तीसरे अमृत स्नान से पहले प्रशासन ने कसी कमर, अखाड़ों में जाकर कर रहे साधु-संतों से मुलाकात

महाकुंभ नगर, 17 जनवरी . संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दो सफल अमृत स्नान के बाद 29 जनवरी को होने वाले अमृत स्नान की तैयारी जोरों पर है. प्रशासन द्वारा तीसरे अमृत स्नान को लेकर पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मकर संक्रांति के दिन हुए स्नान के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है.

प्रशासन के अधिकारी अलग-अलग अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर रहे हैं. महाकुंभ मेले में अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को निर्मोही अखाड़ा पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात की. इस दौरान साधु-संतों ने उन्हें साफ-सफाई से संबंधित परेशानियों के बारे में बताया.

विवेक चतुर्वेदी ने को बताया, “महाकुंभ में 14 जनवरी को दूसरा अमृत स्नान सकुशल संपन्न हुआ है. अब तीसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होगा. इसके मद्देनजर अखाड़ों से मुलाकात की जा रही है और घाटों पर जो भी कमी है, उसमें जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा.”

विवेक चतुर्वेदी ने साधु-संतों की शिकायत पर कहा, “उन्होंने साफ-सफाई को लेकर कुछ समस्याएं बताई हैं, उस पर भी काम किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी गंदगी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रशासन के द्वारा लगातार साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, शौचालय और स्वच्छता यही हमारी प्राथमिकता है. इस पर सफाईकर्मियों और अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है. हमारी यही कोशिश होगी कि अगर कोई भी कमी दिखाई दे तो उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.

एफएम/एकेजे