राइजिंग राजस्थान समिट से पहले भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले – ‘लोग राजस्थान में निवेश करने के लिए उत्सुक’

जयपुर, 9 दिसंबर . राजस्थान में सोमवार को राइजिंग राजस्थान समिट आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर राजधानी जयपुर समेत पूरे राज्य में प्रशासन और शासन राजस्थान में ‘कम इन राजस्थान’ और ‘मेक इन राजस्थान’ के नारे पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इस समिट की जोरदार तैयारियों में जुटे हैं. राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि लोग राजस्थान में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं. इसका लाभ सबको मिलेगा.

भाजपा अध्यक्ष ने से कहा, “यह प्रोग्राम हमारे लिए बहुत उत्साहवर्धक है. हमारी सरकार और हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी कह रहे हैं कि ‘कम इन इंडिया, मेक इन इंडिया’. हमारे मुख्यमंत्री कह रहे हैं ‘कम इन राजस्थान, मेक इन राजस्थान’. इसमें हमें सफलता मिल रही है. लोग राजस्थान में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं. निश्चित रूप से इसका लाभ हम सबको मिलने वाला है.”

सोमवार से शुरू होने वाले “राइजिंग राजस्थान समिट” से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था को अगले पांच वर्षों में दोगुना करना है. जब से वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, उनका एक ही सपना है कि राजस्थान देश के सबसे विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो. इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और अपने नेतृत्व में राज्य के विकास को नई दिशा देने के लिए काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस समिट को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह आयोजन राज्य के विकास और निवेश के लिए एक बड़ा अवसर है. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान को वैश्विक निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने के लिए वे खुद कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. उनका उद्देश्य दुनिया के बड़े कारोबारियों और निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित हो सके और इससे राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हो.

पीएसएम