![]()
अयोध्या, 24 नवंबर . श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले अयोध्या के साधु-संतों ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना की. उनका कहना है कि आज जिस भव्य स्वरूप में अयोध्या खड़ी है, वह पीएम मोदी की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का परिणाम है.
साधु-संतों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास में Prime Minister Narendra Modi और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की भूमिका अतुलनीय है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी महाराज ने पीएम मोदी की भूमिका को निर्णायक बताया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “Prime Minister भले ही Government के प्रमुख हों, लेकिन वे हमेशा आरएसएस के एक समर्पित प्रचारक रहे हैं. पीएम मोदी और जिस पार्टी के जरिए वे सत्ता में आए, उनका एक साफ मकसद था कि मंदिर बनना चाहिए और उन्होंने उस मिशन को पूरा किया है.”
उन्होंने कहा कि जब भी हम Prime Minister से मिले, उन्होंने हमेशा इज्जत से बात की और हमारे विचार और सुझाव पूछे. क्योंकि हम उन पर भरोसा करते हैं और अपने काम के लिए उनकी समझदारी को महत्व देते हैं, इसलिए हमने अक्सर खुद उनसे गाइडेंस मांगी और जब भी हमने पूछा, उन्होंने हमें दिशा निर्देश दिया.
गोविंद देव गिरि जी महाराज ने कहा कि सबसे पहले, याद है वो लोग जो कहते थे, ‘क्या मंदिर बनने से गरीबी खत्म हो जाएगी? क्या मंदिर बनने से बिजनेस बढ़ेगा?’ ऐसे लोगों के लिए यह करारा जवाब है. जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, अयोध्या की पूरी अर्थव्यवस्था बदल गई है.
हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने भी पीएम मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए से कहा, “हमने वो दिन भी देखे हैं जब राम मंदिर के नाम पर लाठियां चलीं और रामभक्तों पर गोलियां चलीं थीं. आज वहीं अयोध्या दुनिया के सबसे तेजी से विकसित हो रहे धार्मिक शहरों में से एक बन चुकी है. यह संभव हुआ है Prime Minister मोदी और यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की मेहनत के कारण.”
महंत राजूदास ने बताया कि योगी Government ने अयोध्या के आसपास के प्राचीन कुंडों, तालाबों और मंदिरों का पुनरोद्धार किया है और शहर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें, धार्मिक मार्ग हर जगह एक नया अयोध्या नजर आता है.
–
एसएके/डीएससी