बिहार: पहले चरण की वोटिंग से पहले ग्रामीण के घर से 32 लाख रुपए की राशि बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जमुई, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले यानी Wednesday को जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में सूचना के आधार पर एक ग्रामीण के घर से 32 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई है. Police इस राशि के Political संबंधों को लेकर जांच कर रही है.

Police के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि झाझा थाना के अंतर्गत ग्राम-रजला कला निवासी महेंद्र यादव के घर में भारी मात्रा में नकद राशि है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल Police पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई की तो उनके घर से 32.42 लाख रुपए बरामद किए गए.

झाझा के अनुमंडल Police पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने बताया कि महेंद्र यादव द्वारा उक्त राशि के स्त्रोत का कोई उचित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है, जिसके पश्चात उक्त राशि को विधिवत जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है.

Police के अनुसार, महेंद्र यादव की पत्नी एक आशा कार्यकर्ता हैं, जबकि वे खुद भजन-कीर्तन का काम करते हैं. इतनी बड़ी राशि उनके घर से मिलने के बाद Police ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि Police इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह मामला Political फंडिंग या आगामी चुनावी गतिविधियों से जुड़ा है. हालांकि, अब तक किसी Political संबंध की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान Thursday को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. पहले चरण में प्रदेश की कुल 243 सीटों में से 121 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर Police सतर्क है.

एमएनपी/डीकेपी