नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले विष्णु देव साय बोले, बिहार में फिर बहेगी विकास की गंगा

New Delhi, 20 नवंबर . बिहार में Thursday को नीतीश कुमार गांधी मैदान में 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण को लेकर छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी.

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर Chief Minister की जिम्मेदारी संभालेंगे. बिहार के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं. बिहार में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी और सुशासन का राज स्थापित होगा.

बिहार भाजपा चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा कि उत्सव का माहौल है. Prime Minister मोदी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे और लाखों लोग वहां मौजूद रहेंगे. यह बहुत ही खुशनुमा माहौल होगा. एनडीए के पांचों दल के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे. बिहार की जनता के सपने को पूरा करने के लिए मंत्रिमंडल का गठन होगा.

गांधी मैदान पहुंच रहे कुछ लोगों के साथ ने बातचीत की. एक व्यक्ति ने कहा कि नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के Chief Minister के तौर पर शपथ लेने वाले हैं, इसलिए हम गांधी मैदान जा रहे हैं.

बिहार के Chief Minister के शपथ ग्रहण समारोह पर जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि Patna का गांधी मैदान अपने आप में एक ऐतिहासिक जगह है. वहां एक और शानदार ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा. गांधी मैदान नीतीश कुमार के Chief Minister के तौर पर शपथ ग्रहण का गवाह बनेगा.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और कई राज्यों के सीएम यहां पहुंच रहे हैं. हर कोई चाहता है कि इस देश में एनडीए का शासन और मजबूत हो. लोग एनडीए की ताकत दिखाने आ रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार के लिए बहुत गर्व का दिन है. एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाकर बिहार के लोगों ने इतिहास रच दिया है. इससे राज्य के विकास का नया रास्ता बनेगा.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई राज्यों के Chief Minister शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए Patna पहुंच चुके हैं.

डीकेएम/वीसी