नोएडा, 30 नवंबर . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का काफिला नोएडा से पुणे की ओर बढ़ चला है. सीजन के अंतिम चरण से पहले अंक तालिका में टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है. इसके बावजूद, एक टीम जिसने पूरे सीजन में निरंतरता दिखाई है वह है हरियाणा स्टीलर्स, जो पीकेएल में अब भी शीर्ष पर है.
जब टीम ने नोएडा लेग में तमिल थलाइवाज पर 42-30 की प्रभावशाली जीत दर्ज की, तब कबड्डी के सांस्कृतिक महत्व पर बात करते हुए हरियाणा स्टीलर्स के मुख्य कोच मनप्रीत सिंह ने खेल के साथ महाराष्ट्र के गहरे जुड़ाव के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र वह जगह है जहां कबड्डी का दिल सचमुच धड़कता है.”
कोच ने महाराष्ट्र के खेल जुनून की एक खूबसूरत तस्वीर पेश की, स्थानीय प्रशंसकों के खेल के प्रति प्यार पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब आप महाराष्ट्र के स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं, तो लोग सिर्फ टीम देखने नहीं आते- वे कबड्डी का समर्थन करने आते हैं.
वहां के लोगों और खेल के बीच खास रिश्ते को बयां करते हुए उन्होंने कहा, “जब आप महाराष्ट्र जाते हैं और कुश्ती या कबड्डी जैसे अच्छे खेल खेलते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह आपसे जुड़ा हुआ है. आप इसे महसूस कर सकते हैं.”
उनके शब्द एक ऐसे राज्य की तस्वीर पेश करते हैं जहां खेल उत्कृष्टता की न केवल सराहना की जाती है, बल्कि उसका गहरा सम्मान किया जाता है. उन्होंने राज्य की खेल संस्कृति की समावेशी और भावुक प्रकृति पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जब कोई अच्छा खिलाड़ी प्रदर्शन करता है, चाहे वह भारत के किसी भी हिस्से से हो, अगर उसके पास कौशल है, तो महाराष्ट्र के लोग अपना दिल खोलकर उसका समर्थन करते हैं.”
–
एएमजे/एएस