New Delhi, 9 अक्टूबर . देशभर में Friday को करवाचौथ का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा. सुहागिन महिलाओं ने फेस्टिवल की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में Bollywood एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर रचा ली है और social media पर प्यारा सा वीडियो शेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रियंका अपने हाथों की मेहंदी का डिजाइन फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मेहंदी पर निक का नाम भी लिखवाया है. सिर्फ प्रियंका ने ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी मालती ने भी अपने नन्हें हाथों में मेहंदी लगाई है. मालती के क्यूट छोटे हाथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.
प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “शिरीन चारनिया, इस करवाचौथ पर आपकी पसंद का काम कर रही हूं…”
बता दें कि शिरीन चारनिया मेहंदी आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने कई सेलिब्रिटीज को मेहंदी लगाई है. प्रियंका पहले भी कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि निक उनके धर्म का बहुत सम्मान करते हैं और वह भी ईसाई धर्म के हर रीति-रिवाज को निभाती हैं. उनके घर में दोनों धर्मों के त्योहारों को तवज्जो दी जाती है और मालती को भी वह दोनों धर्मों की शिक्षा दे रही हैं.
निक और प्रियंका की जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में साल 2018 में शादी हुई थी. कपल ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी, जिसके बाद साल 2022 में सेरोगेसी से कपल ने मालती को जन्म दिया.
एक्ट्रेस ने अपनी मां के कहने पर एग फ्रिज करा लिए थे. एक्ट्रेस ने social media पर वीडियो भी शेयर की थी जिसमें प्रियंका और निक की बॉन्डिंग साफ दिख रही थी. एक्ट्रेस आराम से बैठी हैं और निक खड़े होकर उनके बाल बना रहे हैं. निक हमेशा इवेंट में पीसी को स्पेशल फील कराने के लिए कपल गोल्स देने का एक मौका नहीं छोड़ते.
बता दें, प्रियंका को Mumbai में हफ्तेभर पहले ही बुलगारी ब्रांड के इवेंट में देखा गया था. एक्ट्रेस इस ब्रांड की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके बाद प्रियंका मां दुर्गा का आशीर्वाद देने के लिए पंडाल भी पहुंची थीं और पर्पल लुक से सुर्खियां बटोरी थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी29’ में काम कर रही हैं.
–
पीएस/वीसी