दीपावली और छठ से पहले भारतीय रेलवे ने चलाई दिल्ली से बिहार के बीच कई स्पेशल ट्रेन : लालजी चौधरी

वाराणसी, 30 अक्टूबर . दीपावली से पहले यात्रियों के घर जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को किसी तरह की कोई सुविधा ना हो, इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. देश भर में कई ट्रेन भी चलाई जा रही हैं.

त्योहारों को लेकर रेलवे पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. छठ और दीपावली के अवसर पर भारतीय रेल ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है.

वाराणसी के अपर मंडल रेलवे प्रबंधक लालजी चौधरी ने कहा कि दीपावली और छठ को लेकर हमारी ओर से पहले ही तैयारियां कर ली गई हैं. त्योहारों के मद्देनजर हम लोग पहले से ही कई ट्रेन चला रहे हैं. वर्तमान समय में 35 स्पेशल ट्रेन चलाई जो रही है, जो पूर्वांचल और बिहार के हिस्सों को कवर कर रही है. इसमें नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 12 ट्रेन चल रही हैं.

उन्होंने आगे कहा, “यात्रियों की संख्या को देखते हुए कर्मचारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है, जो क्राउड को मैनेज कर रहे हैं. इसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी लेवल के लोग शामिल हैं. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की भी तैनाती की गई है.”

उन्होंने बताया, “रेलवे स्टेशन पर मौजूद ट्रेनों की जानकारी देने वाले मॉनिटरों को भी लगातार चेक किया जा रहा है. मीडिया के माध्यम से भी ट्रेनों के बारे में जानकारी यात्रियों को दी जा रही है.”

लालजी चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, “मैं राजनीति से जुड़े आरोपों पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन इतना बताना चाहता हूं कि यात्रियों के लिए अधिकतर ट्रेन चलाई जा रही हैं. ट्रेनों की निगरानी के लिए तीन शिफ्ट लगाई गई हैं. इस दौरान सीसीटीवी के माध्यम से रेलवे स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.”

बता दें कि त्योहारों की वजह से दिल्ली, विशाखापत्तनम, मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद और सूरत समेत कई स्टेशनों से ट्रेनों की मांग अधिक है. त्योहार के मद्देनजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन भी किया जा रहा है.

एफएम/एबीएम