मुंबई, 17 फरवरी . संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ का सिनेमाघरों में जादू जारी है. विवादों से नाता जुड़ने के बावजूद फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. ये कोई पहली फिल्म नहीं है जो विवादों में रहने के बावजूद बड़े पर्दे पर छा गई. इस लिस्ट में 2018 की पद्मावत और 2008 की जोधा अकबर का नाम भी जुड़ा हुआ है. विरोध क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर विषय वस्तु से छेड़छाड़ को लेकर होता रहा है.
बात छावा की. तो लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है. छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं. भव्य सेट, वीरता की कहानी, शानदार कलाकारों से सजी फिल्म विवादों में भी घिरी. फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए.
हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म रिलीज से पहले विवादित सीन को हटवा दिया. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
2018 में रिलीज हुई पद्मावत को निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गढ़ा था. मरुभूमि के कण-कण में बसी विरांगना रानी पद्मावती पर आधारित थी. सेट से लेकर किरदारों के चयन में पूरी सावधानी बरती गई. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म निर्माताओं पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा. इसे लेकर राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में जबरदस्त विवाद हुआ. राजपूत समाज सड़क पर उतरा. रानी का घूमर पर किया गया स्टेप लोगों के गले नहीं उतरा. विवाद के कारण फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ रख दिया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. मूवी ने भारत में 280 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
2008 में मुगल बादशाह अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधाबाई की प्रेम कहानी पर बनी ‘जोधा अकबर’. इसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया. ऐतिहासिक फिल्म में ऋतिक रोशन अकबर के और ऐश्वर्या राय राजकुमारी जोधाबाई की भूमिका में थीं. सत्यता को लेकर जबरदस्त विरोध हुआ था. इसने उस समय 57 करोड़ की कमाई की थी.
–
एमटी/केआर