छठ पूजा से पहले भोजपुरी सितारों ने रिलीज किए भक्ति गीत

Mumbai , 24 अक्टूबर . लोक आस्था के महापर्व छठ के नजदीक आते ही, भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने एक से बढ़कर एक गीत रिलीज करके प्रशंसकों का उत्साह बढ़ा दिया है. फिर चाहे वे पावर स्टार पवन सिंह हों, अक्षरा सिंह, मनोज तिवारी, या अरविंद अकेला कल्लू, सभी ने अपने गीतों से छठ की छटा बढ़ा दी है.

‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ – भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने छठ पूजा से एक दिन पहले ‘घाटे चलले मोदी नीतीश’ गीत रिलीज किया. इस गाने को पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज में गाया है और बोल अशोक श्योपुरी ने लिखे हैं.

‘केलवा के पात’ – Actress अक्षरा सिंह ने ‘केलवा के पात’ गीत रिलीज किया. इस गाने को अक्षरा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गीत के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद का है. यह गाना सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.

‘दउरा लिहलीं सजाय’ – भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज Actor और BJP MP मनोज तिवारी ने ‘दउरा लिहलीं सजाय’ गीत रिलीज किया. इस गीत को मनोज तिवारी ने खुद गाया है और इसके बोल आरआर पंकज ने लिखे हैं. यह गाना छठ पूजा की तैयारियों को खास बना रहा है.

‘छठी माई के बरतिया’ – Actress पाखी हेगड़े ने ‘छठी माई के बरतिया’ गीत रिलीज किया है. इस गीत में पाखी की मधुर आवाज और विनय बिहारी के बोल हैं, जिसे सुन प्रशंसक भावुक हो रहे हैं.

‘ए छठी मईया’ – Actor और गायक अरविंद अकेला कल्लू ने ‘ए छठी मईया’ गीत रिलीज किया. इसमें आशुतोष के बोल और प्रियांशु मिश्रा का संगीत है. अरविंद ने गीत को भावनात्मक अंदाज में पेश किया है.

‘बेटी करे माई खातिर छठ पूजा’ – प्रसिद्ध गायिका प्रियंका ने ‘बेटी करे माई खातिर छठ पूजा’ गीत रिलीज किया. इसमें संतोषपुरी के बोल और शिशिर पांडे का संगीत है.

‘छठ गीत’ – आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी ने ‘छठ गीत’ रिलीज किया. इसमें कल्पना पटवारी और सुगम सिंह की आवाज है. गाने के बोल धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं और संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है. रिलीज के बाद गाने ने काफी लोकप्रियता हासिल की है.

एनएस/एबीएम