2014 से पहले अंधकार युग में था देश : मुख्यमंत्री योगी

चंदौली/जौनपुर, 9 मार्च . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामपुर मचिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में अंधकार युग का वातावरण था.

चारों तरफ अविश्वास का माहौल था, भारतीयों का गिरता हुआ सम्मान, घोटालों की लंबी श्रृंखला, अराजकता, नक्सलवाद और उग्रवाद भारत की नियती बन चुकी थी. आज आप जिस भारत का दर्शन कर रहे हैं वो एक नया भारत है. यहां सुरक्षा की गारंटी है, संस्कृति का संवर्धन किया जा रहा है और देश आर्थिक समृद्धि का कीर्तिमान गढ़ रहा है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 743 करोड़ की 78 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश तीसरी बड़ी ताकत बनने जा रहा है, इसमें कहीं कोई संशय नहीं है. डबल इंजन की सरकार नौजवानों की आजीविका और जनता की आस्था का सम्मान करती है. सरकार की ताकत का ही परिणाम है कि चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है.

उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 1997 में चंदौली जनपद बनाया गया था, मगर 27 साल बीतने के बाद भी यहां न पुलिस लाइन दी गई, न तहसील में आवासीय और अनावासीय भवन. आज यहां पुलिस लाइन में आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने जौनपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. इसके बाद जौनपुर को सड़क, पेयजल के साथ समग्र विकास से जुड़ी 899 करोड़ रुपये की 256 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

विकेटी/एबीएम