इस वजह से रुबीना ने स्वीकारा ‘पति पत्नी और पंगा’ का ऑफर

Mumbai , 4 अगस्त . लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला पॉपुलर शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने मां बनने के बाद शो का ऑफर क्यों स्वीकार किया.

अभिनेत्री ने बताया, “इस शो की कहानी उनकी जिंदगी के नए दौर से मेल खाती है. साथ ही इस शो के जरिए उन्हें अपने पति अभिनव के साथ स्क्रीन पर नया अनुभव करने का मौका मिला. मां बनने के बाद मैं अपने पति के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती थी. कुछ मस्ती भी करनी थी, इसलिए मैंने यह शो किया.”

जब अभिनेत्री से पूछा गया, “क्या रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं?”

‘छोटी बहू’ फेम अभिनेत्री ने बताया, “रियलिटी शो स्क्रिप्टेड नहीं होते, लेकिन उन्हें थोड़ा निर्देशित किया जाता है. अगर कोई चीज अच्छी चल रही हो, तो शो के निर्माता उसे और हाइलाइट करते हैं. यह स्क्रिप्टेड नहीं, बल्कि गाइडेड होता है.”

वहीं, अभिनेता अभिनव शुक्ला ने रियलिटी शो में स्क्रीन टाइम और रिश्तों की लंबी उम्र के बारे में भी बात की. उनके मुताबिक, “रिश्ते में जितना ज्यादा स्क्रीन टाइम होता है, रिश्ता उतना ही कम समय तक चल सकता है.”

रुबीना ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा, “अभिनव सही कह रहे हैं. जितना ज्यादा हम एक-दूसरे की बातों और सोच को स्वीकार करेंगे, रिश्ता उतना ही बेहतर होगा. एक अच्छा रिश्ता तब बनता है, जब हम एक-दूसरे को वैसे ही अपनाएं, जैसे हम हैं. जब हम ये समझते हैं कि हम अलग हैं और फिर भी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं, तो रिश्ते में प्यार और समझ बढ़ती है.

अभिनव शुक्ला ने बताया कि जब किसी बात पर बहस या मतभेद होता है, तो वह उसे संभालने का एक शांत तरीका अपनाते हैं.

अभिनव ने कहा, “जब हम दोनों के बीच झगड़ा होने लगता है, तो मैं थोड़ा पीछे हट जाता हूं, या फिर रुबीना को स्पेस देता हूं, थोड़ी देर बाद शांत होकर दोबारा उस बात पर चर्चा करता हूं, ताकि समस्या आसानी से सुलझ जाए. कुछ परेशानियां, कुछ घंटों में सुलझ जाती हैं, तो कुछ में ज्यादा समय लग जाते हैं.”

अभिनव ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमारे रिश्ते में तो मैं बस यही कहता हूं, ‘जो तुम कहो.’ और, अब ये लाइन काफी फेमस हो गई है.”

शो की शुरुआत 2 अगस्त से हो चुकी है और इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. शो को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं.

एनएस/एबीएम