सैम पित्रोदा के बयान पर बीडी शर्मा बोले, कांग्रेस में चापलूसी का दौर

भोपाल, 5 सितंबर . कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक बयान ने सियासी हलकों में तूफान मचा दिया है. पित्रोदा ने दावा किया कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा समझदार हैं.

इस बयान के बाद से राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया का दौर जारी है. मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सैम पित्रोदा वही हैं, जो देश के अंदर कई विवादास्पद बयानों में घिरे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा का यह बयान कि राहुल गांधी राजीव गांधी से भी अच्छे हैं, कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने ही खारिज कर दिया है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सैम पित्रोदा कांग्रेस के घोर विरोधी हैं और उनका यह बयान कांग्रेस की चापलूसी का हिस्सा है. शर्मा ने कहा कि यह दौर कांग्रेस में चापलूसी का है, जो सैम पित्रोदा प्रदर्शित कर रहे हैं.

बता दें कि लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सैम पित्रोदा के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें सैम ने कहा था कि ‘राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार हैं. लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखा था कि यह कांग्रेस का सबसे बड़ा दुश्मन है. बाप बेटे में फर्क पैदा कर रहा है. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था.

सैम पित्रोदा ने कहा था कि राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा समझदार हैं. राहुल गांधी की इमेज को सोशल मीडिया पर खराब किया गया था, इसके लिए लाखों डॉलर खर्च किए गए थे. अब लोगों को दिख रहा है कि वह उनकी झूठी इमेज थी. राहुल गांधी भविष्य के प्रधानमंत्री की सारी योग्यताएं हैं. वो एक अच्छे इंसान हैं और पढ़ें लिखे हैं.

सैम पित्रोदा के विवादित बयानों का यह कोई पहला मामला नहीं है, उन्होंने पहले भी कई बार विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. उनके बयानों ने अक्सर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच तकरार को बढ़ावा दिया है.

पीएसके/सीबीटटी