New Delhi, 4 अगस्त . भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में खेले गए पांचवें टेस्ट को छह रन से जीता. इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की.
रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत से भारतीय खिलाड़ी बेहद खुश हैं. विश्व के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट… यह रोंगटे खड़े करने वाला मैच था. सीरीज 2-2, प्रदर्शन 10/10! भारत के सुपरमैन! क्या शानदार जीत है!”
वहीं, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “शाबाश भारत! दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को बधाई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी हिम्मत बनाए रखी. शुभमन गिल और टीम को शानदार सीरीज के लिए बधाई!”
अजिंक्य रहाणे ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता. तनावपूर्ण अंत, दबाव के पल, और जज्बा. शाबाश.”
सूर्यकुमार यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “दोस्तों क्या जबरदस्त शो था! इस टीम को अंत तक लड़ते और मजबूती से जीतते देखना बहुत अच्छा लगा!”
चेतेश्वर पुजारा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “ऐतिहासिक जीत! टीम का आत्मविश्वास और जज्बा देखकर बहुत अच्छा लगा! अविश्वसनीय सीरीज का यह एक बेहतरीन अंत था. टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं!”
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ‘ ’ से कहा, “पूरी दुनिया ने देखा कि यह कितनी कमाल की सीरीज थी. भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिन खिलाड़ियों से उम्मीद भी नहीं थी, उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया.”
उन्होंने कहा, “क्या आप जानते थे कि आकाश दीप नाइट वॉचमैन के रूप में आएंगे और 66 रन बना देंगे. वाशिंगटन सुंदर मुश्किल वक्त में सेंचुरी लगा देंगे. सिराज अद्भुत खिलाड़ी हैं. उन्होंने पांचवें टेस्ट में नौ विकेट लिए. सभी मुकाबलों में खेले. प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने शानदार कप्तानी के साथ रन भी बनाए. केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल ने बीच-बीच में अच्छा परफॉर्म किया. पंत ने यह दिखा कि हम चोटिल भी हैं, तो देश के लिए खेलेंगे. टेस्ट के लिए हमारे पास बहुत अच्छी टीम बन चुकी है. इनमें से कुछ खिलाड़ी वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा खेलेंगे.”
–
आरएसजी