बांग्लादेश की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम के आरोपों की जांच बीसीबी की महिला शाखा

ढाका, 7 नवंबर . बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान जहांआरा आलम ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम के मैनेजर मंजरुल इस्लाम पर उनके साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था. जहांआरा ने साक्षात्कार में कहा था कि वह बगैर इजाजत उनके कंधे पर हाथ रखते और ऐसी बातें करते, जो उन्हें असहज महसूस कराती थीं. पूर्व कप्तान के इस आरोप का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जांच कराने का फैसला लिया है. इस मामले की जांच बीसीबी की महिला शाखा करेगी.

बोर्ड की तरफ से कहा गया, “पूर्व राष्ट्रीय कप्तान जहांआरा आलम द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच Governmentी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से ईमानदारी पूर्वक की जाएगी. जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है.”

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने कहा, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी गहन जांच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह सिर्फ एक क्रिकेटर का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे महिला क्रिकेट के सम्मान का सवाल है. हम निश्चित रूप से तय करेंगे कि क्या करना है. बोर्ड प्रमुख फिलहाल विदेश में हैं. उनके लौटते ही हम उनके साथ बैठकर बात करेंगे और अपनी अगली कार्रवाई के बारे में फैसला लेंगे.”

रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि महिला क्रिकेट सुरक्षित माहौल में खेला जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हमारा भविष्य मुश्किल है. लोगों को अपनी बेटियों या रिश्तेदारों को क्रिकेटर के रूप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए भेजने का भरोसा नहीं होगा.”

बांग्लादेश के खेल सलाहकार, आसिफ महमूद शोजिब भुयान ने भी Government द्वारा जहांआरा को पूर्ण समर्थन देने और यौन उत्पीड़न करने वालों को दंडित करने का आश्वासन दिया है.

पूर्व कप्तान जहांआरा ने इंटरव्यू के दौरान मंजुरुल पर अनुचित शारीरिक संपर्क बनाने, प्रोत्साहन के बहाने महिला खिलाड़ियों को गले और छाती से जबरदस्ती लगाने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि ये उनके साथ-साथ अन्य महिला खिलाड़ियों के लिए भी डरावना था. जहांआरा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं.

पीएके/