रोहित जैसे बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना बेहद दुखद : कोच दिनेश लाड

मुंबई, 12 मई . भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से उनके फैंस मायूस हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर कोच दिनेश लाड ने भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को याद किया और भारतीय क्रिकेट के लिए इस क्षण को दुखद बताया.

कोच दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के संन्यास पर गहरी निराशा जताते हुए कहा कि रोहित जैसे बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट से जाना बेहद दुखद है. उनकी बल्लेबाजी की शैली टेस्ट क्रिकेट के लिए आदर्श थी. उनकी टाइमिंग, धैर्य और बड़े शॉट्स खेलने की कला ने उन्हें खास बनाया. रोहित का सपना हमेशा से भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना था, लेकिन जब टीम क्वालिफाई नहीं कर पाई, तो उन्होंने संन्यास का कठिन फैसला लिया.

लाड ने रोहित के शुरुआती दिनों की यादें ताजा करते हुए कहा कि जब वह सिर्फ 12 साल के थे, तभी मैंने उनकी असाधारण प्रतिभा को पहचान लिया था. मैंने उन्हें बल्लेबाजी पर फोकस करने की सलाह दी थी, और उनकी मेहनत ने उन्हें आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर दिया.

विराट कोहली के संन्यास पर भी कोच लाड ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विराट की तकनीक और उनके शतक भारतीय क्रिकेट की जीत में हमेशा अहम रहे हैं. 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट में उनकी निरंतरता और नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. लाड ने दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट का स्तंभ बताते हुए कहा कि रोहित और विराट का संयोजन मैदान पर शानदार था. दोनों की जोड़ी ने न केवल रन बनाए, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल भी कायम की.

दिनेश लाड ने चिंता जताते हुए कहा कि रोहित और विराट जैसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजों की कमी टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक महसूस होगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों की जगह भरना आसान नहीं होगा. टेस्ट क्रिकेट में धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती की जरूरत होती है, जो इन दोनों में भरपूर थी.

एएसएच/एकेजे