भुवनेश्वर, 14 फरवरी . ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों ने सदन में जोरदार हंगामा किया. इस हंगामे के कारण सदन को पहले 12 बजे फिर दोपहर 4 बजे तक स्थगित किया गया.
दरअसल, शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजद विधायकों ने प्रदेश में धान खरीद में कथित गड़बड़ी का मुद्दा उठाया तो कांग्रेस विधायकों ने भी प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. इस दौरान, विपक्ष के विधायक शोर मचाते हुए सदन के वेल में पहुंच गए. इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
इस दौरान बीजेपी विधायक टंकाधर त्रिपाठी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को विधानसभा में मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय सिर्फ हंगामा करने में ही रुचि है. विपक्ष विधानसभा में व्यवधान पैदा करना चाहता है.
वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष प्रशांत आचार्य ने कहा कि विपक्ष किसानों के मुद्दों और धान की खरीदारी से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार तैयार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जब विपक्ष में थी, तब वे भी इसी तरह के मुद्दों को उठाते थे, लेकिन अब सत्ता में आकर वे इन मुद्दों से मुंह मोड़ रहे हैं.
कांग्रेस विधायक राजन एक्का ने कहा कि मिलर्स द्वारा कटनी-छटनी में हो रही गड़बड़ी और धान की खरीदारी से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. एक्का ने आरोप लगाया कि प्रश्नकाल के दौरान मंत्री स्वयं यह कह रहे थे कि अधिकारी उनके निर्देशों को नहीं मान रहे, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं है. हम आज इस पर ही स्थगन प्रस्ताव लाए थे, लेकिन बीजेपी और बीजद ने सदन को बाधित किया.
–
पीएसके/केआर