Thursday , 30 March 2023

Baran मासूम की हत्या करने की आरोपी मां गिरफ्तार:साड़ी में लपेटकर फेंका था कुएं में, निशानदेही पर साड़ी बरामद

जिले की कस्बा थाना पुलिस ने दो महीने के मासूम को कुएं में फेंककर हत्या करने के मामले में आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. - Dainik Bhaskar
Baran जिले की कस्बा थाना पुलिस ने दो महीने के मासूम को कुएं में फेंककर हत्या करने के मामले में आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर साड़ी बरामद की है, जिसमें महिला ने मासूम को लपेटकर कुएं में फेंका था.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 3 मार्च को फरियादी निर्भय मेहता ने पुलिस थाना कस्बाथाना में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी शादी 6 साल पहले पहाड़ी निवासी निशू से हुई थी. उससे फरियादी के तीन वर्षीय बेटी और दो माह का पुत्र है. उसकी पत्नी निशू से घरेलू मामले मे कहासुनी हो गई थी, जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी निशू ने 2 महीने के बेटे को गोदी में लेकर अपने पीहर जाने की बात कहकर घर से निकल गई थी. उसे फरियादी ने देवरी तक तलाश किया, लेकिन नहीं मिली. इसके बाद में अपने जीजा को साथ लेकर ससूराल पहाड़ी गया. जहां उसकी पत्नी निशू मिल गई, लेकिन उसके पास बच्चा नहीं था. बच्चे के बारे पूछा तो कुछ नहीं बताया और घर का दरवाजा बन्द कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को डिटेन कर पूछताछ के लिए लेकर आए.

पूछताछ के दौरान आरोपी महिला पुलिस को गुमराह करती रही. इसके बाद उसने देवरी में एक कुएं में मासूम बच्चे को साड़ी में लपेटकर फेंकने की बात बताई. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कुएं से मासूम की लाश बरामद की. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने महिला के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने के बाद मासूम की हत्या के मामले में आरोपी मां को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला की निशादेही से पुलिस ने गुरुवार को उसी कुएं से वह साड़ी बरामद की है, जिस साड़ी में लपेटकर बच्चे को कुएं मे डाला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रविन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अखेराजसिंह, सुरेन्द्र, आसूराम, तेजाराम, महिला कॉन्स्टेबल सिन्जा आदि शामिल रहे.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …