नई दिल्ली, 4 जुलाई . लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की सदस्य बन गई हैं.
बांसुरी स्वराज ने गुरुवार को एनडीएमसी की सदस्य के तौर पर और दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने चेयरमैन पद के रूप में भारत के संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की शपथ ली. नरेश कुमार ने एनडीएमसी के चेयरमैन पद की शपथ लेकर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन जुलाई को नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया था. गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर ये जानकारी दी थी.
एनडीएमसी के नए चेयरमैन नरेश कुमार दिल्ली के मुख्य सचिव भी हैं. इसके अलावा अब इसमें नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज, उपाध्यक्ष और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, कुलजीत चहल, विशाखा सैलानी और गिरीश सचदेवा शामिल हैं.
इसके अलावा, दो आप सदस्य, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान भी परिषद में हैं. बाकी सदस्य नौकरशाह हैं.
–
एफजेड/