यमुनानगर में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में बांसुरी स्वराज ने कहा, आज ही महिलाएं किसी से कम नहीं

यमुनानगर, 28 अगस्त . हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में बुधवार को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के अलावा हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया. इसके अलावा, समाज में महिलाओं की अहम भूमिका को भी रेखांकित करने का प्रयास किया गया.

बांसुरी स्वराज ने अपने संबोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा, “आज की तारीख में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं. उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से यह साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. अगर उन्हें पर्याप्त अवसर मिले तो वो कुछ भी कर सकती हैं. इतने सालों तक महिलाएं लाचार रहने पर मजबूर थीं, लेकिन आज हमने अपने परिश्रम के दम पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा में आकर मुझे असल मायने में मातृ शक्ति का आभास हुआ. पहले लोग महिलाओं के विकास को लेकर गंभीर नहीं थे, लेकिन आज यह गंभीरता देखने को मिलती है.”

सम्मेलन के बाद बांसुरी स्वराज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “आज यमुनानगर में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में सम्मिलित हुई एवं वहां उपस्थित हज़ारों महिलाओं को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट हुआ कि कैसे माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और भाजपा की महिलाओं को सशक्त बनाने की दृष्टि ने हरियाणा में महिला विकास की दिशा को पूरी तरह से बदल दिया है. हरियाणा की महिलाओं ने अपनी मेहनत और संघर्ष से समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं, और मोदी जी की योजनाओं ने उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, पीएम जन धन योजना, पीएम मुद्रा योजना जैसी कई पहलों ने महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सशक्तिकरण के नए अवसर दिए हैं. हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं कि हर महिला को सशक्त बनाने, उनकी समृद्धि को सुनिश्चित करने और उन्हें हर संभव समर्थन प्रदान करने के लिए लगातार काम करेंगे. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हर महिला की शक्ति को पहचानें और उसे आगे बढ़ने के अनगिनत अवसर प्रदान करें.”

इस कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक श्री घनश्याम दास जी, जगाधरी विधानसभा के विधायक चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी एवं यमुनानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती प्रीती जौहर जी भी उपस्थित रही.

उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की मातृ शक्ति ने यह तय कर लिया है कि इस बार किसी भी कीमत पर ‘कमल’ खिलाना है. विकास को गति प्रदान करने के लिए हमें डबल इंजन की सरकार को लाना है और इस दिशा मे प्रदेश की महिलाएं जुट चुकी हैं.

उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ दिनों से जो कीचड़ विपक्ष उछालने का प्रयास कर रहा था, वो अब किसी भी कीमत पर काम नहीं आने वाला. मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते हैं कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने जा रही है. हम लोग इस बात को भलीभांति देख चुके हैं कि विकास को गति प्रदान करने की दिशा में डबल इंजन सरकार की कितनी बड़ी भूमिका है. हम इस भूमिका को सिरे से खारिज नहीं कर सकते.”

इसके अलावा, उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर ममता बनर्जी क्यों दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं. पूरा देश आज की तारीख में इस बात को जान चुका है कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

एसएचके/