कोलकाता, 7 अप्रैल . पश्चिम बंगाल से भाजपा विधायक बंकिम घोष ने सोमवार को कहा है कि वह नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के साथ हैं.
दरअसल, प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के 25,000 से अधिक बर्खास्त शिक्षकों से मुलाकात की. सीएम बनर्जी ने कहा है कि मैं पश्चिम बंगाल में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी. जब तक मैं ज़िंदा हूं, किसी को भी आपकी नौकरियां नहीं छीनने दूंगी.
सीएम ममता की शिक्षकों के साथ बैठक के बाद भाजपा विधायक बंकिम घोष ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम में नौकरी गंवा बैठे शिक्षकों के साथ मुलाकात करती हैं और आश्वासन देती हैं कि वह उनके साथ हैं. हम यह कहना चाहते हैं कि इसकी नौबत क्यों आई. हमारे नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने सभी शिक्षकों से कहा है कि वे घबराएं नही, वह उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ ने एक बैठक बुलाई है. बैठक में हम लोग हिस्सा लेंगे. अन्य पार्टी के लोगों को भी इसमें बुलाया गया है.
बता दें कि नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उसे सकारात्मक तरीके से नहीं लिया जा सकता. मैं जो कह रही हूं, उसके लिए मुझे जेल में डाला जा सकता है, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक उन लोगों की सूची नहीं दी है, जो पात्र हैं और जिनकी नौकरी चली गई है. सुप्रीम कोर्ट ने ये नहीं कहा कि कौन पात्र है और कौन अपात्र. कोर्ट ने सरकार को पात्र और अपात्र को अलग करने की सूची नहीं दी, कोर्ट ने मौका नहीं दिया, उसने तथ्य खोजने की इजाजत नहीं दी. जो लोग योग्य हैं, उनके लिए रोजगार सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.
–
डीकेएम/