ग्रेटर नोएडा, 20 मार्च . गौतमबुद्ध नगर जिला के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैंकर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद की आर्थिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.
बैठक में बैंकर्स को निर्देश दिया गया कि सभी सकारात्मक सोच के साथ सरकार की योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर ऋण स्वीकृत करें, जिससे जनपद की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिले.
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जनपद के सीडी रेश्यो (क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात) की समीक्षा की और पाया कि यह गत तिमाही 60.56 प्रतिशत रहा.
उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन बैंक शाखाओं का सीडी रेश्यो कम है, उनके रीजनल मैनेजर को जिला प्रशासन की ओर से पत्र भेजा जाएगा. साथ ही, सभी बैंकर्स को सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना और ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) योजना के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बैंक प्रबंधक किसानों को फसल बीमा योजना का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं.
वहीं, बैंक प्रबंधकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
बैंकों में इन योजनाओं की जानकारी देने के लिए होर्डिंग और बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का भी सुझाव दिया गया. जिलाधिकारी ने आईजीआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही, जनपद में संचालित 82 आधार सेवा केंद्रों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया, ताकि आधार से संबंधित समस्याओं का सुचारू समाधान किया जा सके.
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक इंदु जैसवाल सहित सभी बैंकर्स और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
–
पीकेटी/एबीएम