दूसरे टेस्ट का पहला दिन, लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2

कानपुर, 27 सितंबर . भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच बारिश के कारण थोड़ा खराब होता नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लंच तक बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. गीली आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हुए मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा रोहित ब्रिगेड ने उठाया.

रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले का फायदा तब मिला जब आकाश ने शुरूआती प्रभाव छोड़ा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने लगातार दबाव बनाया, जबकि आकाश ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर जाकिर हसन को आउट किया. इसके बाद उन्होंने जाकिर हसन को शून्य पर आउट किया.

लंच तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 2 विकेट पर 74 रन बनाए. मोमिनुल हक 17 और कप्तान नजमुल हसन शांतो 28 रन पर नाबाद हैं.

बांग्लादेश को अपनी पारी को स्थिर करने और विकेट को बचाने के लिए शांतो और मोमिनुल के बीच साझेदारी की आवश्यकता होगी. सुबह का सत्र निस्संदेह भारत के नाम रहा, और विकेट पहले से ही खराब होने के संकेत दे रहा था, अब जिम्मेदारी बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर है कि वे डटे रहें और वापसी करें.

एएमजे/आरआर