नई दिल्ली, 27 फरवरी . झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के दिन हुए उपद्रव में भाजपा संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों की भूमिका मान रही है. इस पर कांग्रेस नेता अजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि भाजपा वालों को दिमाग नहीं है, वो जानबूझकर बकवास करते हैं.
कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा, “भाजपा वालों को अक्ल नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठिए बांग्लादेश से ही आ सकते हैं. वहीं, 10 साल से सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है. ऐसे में क्या भाजपा के लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं, जिससे देश की कानून व्यवस्था खराब हो. ऐसा ही बकवास हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड में किया था, चुनाव में उन लोगों की जमानत भी जब्त हो गई. अब लोग उन्हें पहचान चुके हैं. ये लोग जानबूझकर ऐसी बकवास करते हैं.”
वक्फ संशोधन बिल को कैबिनेट के पास करने और सदन के बजट सत्र में पेश करने की चर्चा को लेकर अजय कुमार ने कहा, “सदन में इस पर चर्चा होगी और वोटिंग कराया जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जहां पर भी कुछ गलत होगा, विपक्ष उस पर टिप्पणी करेगा. हमारा कहना है कि हर धर्म के आस्था को ध्यान में रखते हुए कोई भी कार्रवाई करनी चाहिए.”
महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने और इतना बड़ा आयोजन संपूर्ण संसार के लिए गर्व की बात वाले पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कुंभ सैकड़ों सालों से मनाया जा रहा है, लेकिन भाजपा को लगता है कि पहली बार कुंभ मेला हो रहा है. महाकुंभ में जितने भी लोगों ने डुबकी लगाई, हम उनको प्रणाम करते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी का बहुत साफ स्टैंड है कि हमारे लिए हर धर्म एक समान है. दूसरे धर्म के लोग भी अपने भाई हैं. हम मंदिर, कुंभ के साथ मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघर भा जाएंगे.”
–
एससीएच/