नई दिल्ली, 11 मार्च . दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. दोनों की पहचान मोहम्मद बिलाल (55) और मोहम्मद फारूख (26) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. वे बांग्लादेश के खुलना जिले के मारोलगंज गांव के निवासी हैं और दिल्ली के सदर बाजार स्थित फिल्मिस्तान की नई बस्ती में रह रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, गत 7 मार्च को मोहम्मद बिलाल को हिरासत में लिया गया था और 26 वर्षीय मोहम्मद फारुख को 10 मार्च को हिरासत में लिया गया.
तलाशी के दौरान पुलिस को बिलाल के पास से भारत का एक मतदाता पहचान पत्र भी मिला, जिसे रद्द कराने के लिए भेज दिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह वोटर कार्ड कैसे जारी किया गया.
फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वे कब से भारत में रह रहे हैं और उनका उद्देश्य क्या था.
पुलिस यह भी जांच रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कितने लोग शामिल हो सकते हैं. सदर बाजार थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डीसीपी (नॉर्थ) राजा बांठिया ने से कहा, “हमने दो बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. अब तक हमने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
उन्होंने बताया कि बिलाल और फारुख मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. अभी इस बात की जांच चल रही है कि वे भारत में कैसे आए? उन्होंने दस्तावेज कैसे बनवाए?
डीसीपी ने कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2012 में दोनों पिता-पुत्र को डिपोर्ट किया गया था, लेकिन बिलाल का भारत में किसी मामले में ट्रायल चल रहा था. अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि वे भारत कैसे आए.
–
एसएचके/एकेजे