![]()
कोलकाता, 24 नवंबर . पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दानकुनी से Police ने एक बांग्लादेशी पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों पर कथित तौर पर एडल्ट फिल्में बनाने और उन्हें अवैध पोर्नोग्राफी वेबसाइटों को बेचने का आरोप है.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दानकुनी Police स्टेशन के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर मल्लिकपाड़ा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा. Police ने इस दौरान दोनों को एडल्ट वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि रसेल सिकदर नाम के आरोपी को Monday को सेरामपुर अदालत में पेश किया गया और उसे 10 दिनों की Police हिरासत में भेज दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि महिला को आश्रय गृह भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि Police इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या महिला भी बांग्लादेशी है और सिकदर के साथ उसका क्या संबंध है.
Police सूत्रों ने बताया कि सिकदर ने फ्लैट किराए पर लिया था और महिला के साथ रह रहा था.
उन्होंने कहा कि वे कथित तौर पर अश्लील सामग्री बनाने और उसे ऑनलाइन मोटे पैसे पर बेचने में शामिल थे.
अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी सिकदर के India में प्रवेश और उसकी अन्य गतिविधियों की भी जांच कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि स्थानीय नगरपालिका प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि उन्हें इस क्षेत्र में किसी भी बांग्लादेशी नागरिक द्वारा संपत्ति किराए पर लिए जाने की जानकारी नहीं है और उन्होंने किराएदारों पर कड़ी जांच की आवश्यकता पर बल दिया. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
–
एमएस/एबीएम