बांग्लादेश : एनसीपी नेता ने स्वास्थ्य सलाहकार को मुहम्मद यूनुस के ‘भाई-भतीजावाद’ की उपज बताया

ढाका, 23 जुलाई . बांग्लादेश नेशनल सिटीजन्स पार्टी (एनसीपी) के मुख्य समन्वयक हसनत अब्दुल्ला ने Wednesday को अंतरिम सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम के इस्तीफे की मांग की. अब्दुल्ला ने नूरजहां बेगम को मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस समर्थित ‘भाई-भतीजावाद’ और ‘पक्षपात’ का उत्पाद बताया.

हसनत अब्दुल्ला ने चांदपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सलाहकार को अपना वेतन और भत्ते वापस कर इस्तीफा दे देना चाहिए.

बांग्लादेश के बंगाली दैनिक ‘जुगंतर’ के मुताबिक हसनत ने कहा, “हमारे पास स्वास्थ्य सलाहकार हैं, क्या आप उन्हें जानते हैं? वह यूनुस के ‘भाईचारे कोटे’ के तहत आई हैं. स्वास्थ्य सलाहकार यूनुस के भाई-भतीजावाद का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. मैंने हमेशा कहा है कि इस स्वास्थ्य सलाहकार की कोई जरूरत नहीं है. क्या आपने उनकी कोई सार्थक गतिविधि देखी है? उन्हें मिलने वाला वेतन अनुचित है, और जिस सरकारी वाहन का वह इस्तेमाल करती हैं, वह करदाताओं का अपमान है. उन्हें न तो स्वास्थ्य सेवा की समझ है और न ही चिकित्सा प्रणाली की. उनकी एकमात्र योग्यता ग्रामीण बैंक से उनका संबंध और यूनुस से उनकी निकटता है.”

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि वह अपना इलाज कराने सिंगापुर जाती हैं. जब हम इस बारे में बात करते हैं, तो वे नाराज हो जाते हैं. मैंने एक बार यह मुद्दा उठाया था, और तब से उन्होंने मुझसे बात नहीं की.

हसनत ने कहा, “विमान दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, इमारतें ढह रही हैं. यह वह बांग्लादेश नहीं है, जो हम चाहते हैं.”

एनसीपी नेता की यह टिप्पणी Monday को ढाका में हुए भीषण विमान हादसे के बाद आई है, जिसमें 32 लोग मारे गए थे, इसमें ज्यादातर बच्चे थे. वहीं, 165 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अवामी लीग सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए यूनुस के साथ मिलकर काम करने वाले छात्र नेताओं द्वारा नवगठित पार्टी अब आपस में ही उलझी हुई है और हसीना को सत्ता से बेदखल करने के दौरान दिखाई गई बहुप्रचारित एकता धीरे-धीरे फीकी पड़ती दिख रही है.

Monday को बांग्लादेश वायु सेना के चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, दुर्घटनास्थल पर और देश की राजधानी स्थित सचिवालय भवन के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. छात्रों ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के शिक्षा सलाहकार और शिक्षा सचिव के तत्काल इस्तीफे की मांग की.

अंतरिम सरकार के कानून और शिक्षा सलाहकारों और यूनुस के प्रेस सचिव, जो इस दुखद दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर निरीक्षण करने गए थे, को भी छात्रों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. छात्रों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार ने जो दुर्घटना से संबंधित जानकारी दी है, वह गलत है.

पीएके/एबीएम