![]()
New Delhi, 24 जुलाई . बांग्लादेश मानवाधिकार वॉच (बीएचआरडब्ल्यू) ने ढाका के दीआबारी स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज पर हुए बांग्लादेश एयरफोर्स के प्रशिक्षण विमान दुर्घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 165 से अधिक लोग घायल हैं.
बीएचआरडब्ल्यू ने पीड़ित परिवारों और घायलों को तुरंत चिकित्सीय, मानसिक और आर्थिक सहायता देने की अपील की है. साथ ही संगठन ने Government से मृतकों और घायलों की सार्वजनिक रूप से सत्यापित सूची जारी करने की मांग की, ताकि परिवारों को जानकारी के अभाव और भ्रम की स्थिति का सामना न करना पड़े.
बीएचआरडब्ल्यू के महासचिव मोहम्मद अली सिद्दीकी ने कहा, “यह हादसा उस समय हुआ जब देश पहले से ही गोपालगंज जिले में सुरक्षा बलों द्वारा की गई हिंसा और दमन के कारण आक्रोशित है. अंतरिम Government आम जनता की जायज मांगों को अनदेखा कर हिंसा का सहारा ले रही है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि Government इस हादसे की भयावहता को छिपाने की कोशिश कर रही है और कई मृतकों व घायलों की गिनती अब तक नहीं की गई है. उन्होंने इसे ‘एक राष्ट्रीय त्रासदी’ बताते हुए कहा कि यह कोई Political मुद्दा नहीं, बल्कि मानवता का मामला है.
इसी बीच माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज ने भी एक सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो मृतकों, घायलों और लापता लोगों की सही संख्या और पहचान सुनिश्चित करेगी. समिति में स्कूल प्रशासन, शिक्षक, अभिभावक और छात्र प्रतिनिधि शामिल हैं और इसे तीन कार्य दिवस के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
बीएचआरडब्ल्यू ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि वह इस ‘अत्याचारी और कट्टर शासन’ के खिलाफ सच्चाई और न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगा. संगठन ने डॉ. मुहम्मद यूनुस की Government से भी आग्रह किया है कि वह इस घटना को Political रंग न देकर मानव त्रासदी के रूप में देखें और जवाबदेही तय करें.
–
एससीएच/एबीएम