बेंगलुरु, 11 मार्च . बेंगलुरु में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. पिछले साल 26 नवंबर को 59 साल की महिला अपने घर से लापता हो गई थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था. अब जानकारी मिली है कि उसकी हत्या कर दी गई है.
महिला के लापता होने के चार महीने बाद पुलिस ने गहन जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोथुनूर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, महिला के लापता होने के बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच की थी, लेकिन चार महीने के बाद अब हत्या की सच्चाई सामने आई है. पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण से पूछताछ की है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि इस हत्या के मामले में और भी तथ्यों को सामने लाने की कोशिश की जा रही है. महिला के परिवार और पड़ोसियों के बयान भी लिए जा रहे हैं, ताकि इस क्राइम की पूरी तस्वीर सामने आ सके.
जांच में पता चला कि आरोपी लक्ष्मण प्लंबर का काम करता है और ऑटो भी चलाता है. उसने 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था और इसे चुकाने में असमर्थ था. इसके लिए उसने कोथनूर इलाके में रहने वाली 59 वर्षीय महिला मैरी की हत्या की योजना बनाई.
मैरी काफी गहने पहनती थी. उसे यह मौका 26 नवंबर को मिला, जब मैरी घर पर अकेली थी और उसने खराब नल की मरम्मत के लिए आरोपी लक्ष्मण को बुलाया.
लक्ष्मण ने इस कॉल को मौके के रूप में इस्तेमाल किया. लक्ष्मण ने मैरी की हत्या कर दी और सारे गहने छीन लिए. उसी दिन दोपहर 3 बजे उसने मैरी के शव को ऑटो में रखा और बेंगलुरु के कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया. इसके बाद मैरी का मोबाइल फोन भी बंद कर दिया और कचरे में फेंक दिया, ताकि जांच को गुमराह किया जा सके.
बहरहाल, पुलिस ने लक्ष्मण की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली तो पता चला कि 26 नवंबर को उसकी लोकेशन उसके घर के पास डीजे हाली में थी. इस वजह से पुलिस को उस पर शक नहीं हुआ. लेकिन मैरी की बहू को लक्ष्मण पर शक हुआ, क्योंकि उस दिन घर में उसके अलावा कोई और नहीं आया था.
पुलिस से बचने के लिए लक्ष्मण कुछ दिनों के लिए गायब हो गया. 10 मार्च को महिला की बहू को किसी ने बताया कि लक्ष्मण शहर में देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने सारी सच्चाई उगल दी. पुलिस ने मृतका का शव भी बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
–
एकेएस/एबीएम