रायबरेली, 26 नवंबर, . उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला कारागार में कैदियों के लिए बंदी रेडियो शुरू किया गया है. जिसमें कैदी फरमाइशी गीत भी सुन सकते हैं. शुरुआत कारागार परिसर में एक कार्यक्रम के जरिए की गई.
बंदी रेडियो की खास प्रस्तुति के जरिए रेडियो पर भक्ति और देश भक्ति गीतों के अलावा फरमाइशी गानों का कार्यक्रम भी होगा.
जेल प्रशासन के अनुसार इसका उद्देश्य बंदियों में कैद रहने के दौरान उनमें आ चुकी नकारात्मक सोच को समाप्त करना है. इसके जरिए बंदियों के मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के साथ उन्हें समाज से जोड़ने की कोशिश करना है.
बंदी रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जेल अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि यह रेडियो पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम (पीए सिस्टम) के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. इसमें सुबह सबसे पहले राष्ट्रगान बजेगा. इसके बाद भक्ति संगीत और फिर दोपहर में फिल्मी गानों का प्रसारण होगा. वहीं शाम के समय बंदियों के फरमाइशी गीत बजेंगे. इसके लिये बैरकों से कार्यक्रम के नोडल डिप्टी जेलर रैंक के अधिकारी गानों का कलेक्शन कराएंगे फिर इन्हें बजाया जाएगा.
अमन कुमार ने आगे कहा कि इसके लिए रेडियो जॉकी का काम वह बंदी करेंगे जो जेल में आने से पहले डीजे से जुड़े रहे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि संगीत नकारात्मक ऊर्जा का क्षय करता है. इसी उद्देश्य के मद्देनजर रायबरेली जिला जेल में बंदी रेडियो की शुरुआत हुई है. बंदी रेडियो जेल के अंदर महिला अस्पताल एवं सभी बैंरकों में लगाया जाएगा.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को आत्मसम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास कराना है, ताकि वे अपने जीवन में सुधार ला सकें और समाज में फिर से अपने स्थान को हासिल कर सकें.
ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी समय-समय पर जिला कारागार की ओर से अनूठी पहल देखने को मिलती रहती है.
–
एकेएस/केआर