बनभूलपुरा हिंसा मामला : मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा किया घोषित

हल्द्वानी, 14 फरवरी . हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फरार है. अब, अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है.

अब्दुल मलिक पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर पुलिस और प्रशासन टीम पर हमला करने के संगीन आरोप के साथ ही सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कर मस्जिद और मदरसा बनाने का भी आरोप है.

हल्द्वानी हिंसा में 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई अब्दुल मलिक से की जाएगी. पुलिस मलिक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है.

बता दें कि हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग, निगमकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए थे. जबकि, छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने 31 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

स्मिता/एबीएम