बनभूलपुरा हिंसा मामला : 12 दिन बाद हटा कर्फ्यू

हल्द्वानी,20 फरवरी . हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में मंगलवार को एक नया आदेश सामने आया. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा में स्थिति सामान्य देखने के बाद कर्फ्यू हटा दिया है. यह आदेश मंगलवार सुबह 5 बजे से लागू हो गया. 12 दिनों के बाद बनभूलपुरा से कर्फ्यू हटा है.

कर्फ्यू हटने के बाद यहां के लोगों, धर्मगुरुओं, प्रतिनिधियों ने डीएम और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि, 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के लिए गई टीम पर लोगों ने पथरबाजी, आगजनी और फायरिंग कर दी थी. इससे यहां हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में कई प्रशासनकर्मी, पुलिस कर्मी, निगमकर्मी, मीडियाकर्मी और अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हुई थी. क्षेत्र में फैली हिंसा को देखते हुए डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल पूरे हल्द्वानी नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था.

10 फरवरी को क्षेत्र की कानून-व्यवस्था में सुधार को देखते हुए डीएम ने सिर्फ बनभूलपुरा थाना क्षेत्र तक कर्फ्यू को सीमित कर दिया था. 11 फरवरी को कर्फ्यू क्षेत्र में और राहत दी गई थी. इसके तहत गौजाजाली, आरएफसी गोदाम व रेलवे बाजार क्षेत्र एवं शेष बनभूलपुरा क्षेत्र में ही कर्फ्यू लगाया गया था.

सोमवार से इस क्षेत्र में सिर्फ नाइट कर्फ्यू ही लगाया गया. जबकि अतिक्रमण मुक्त मलिक का बगीचा क्षेत्र की 100 मीटर की परिधि में पूर्ण कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए. सोमवार देर रात डीएम ने पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र को भी कर्फ्यू से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया.

स्मिता/