राजकोट| होली के त्योहार को लेकर शहर के मुख्य सड़कों पर होलिका दहन किया जाता है, जबकि धुलंडी के दिन विभिन्न विस्तारों में रंगों का उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं पर रंग उड़ाया जाता है, छेड़छाड़ को अंजाम दिया जाता है, सड़कों को बंद कर, वाहन रोककर वाहन चालकों से जबरदस्ती से रुपयों की वसूली कर उनके ऊपर भी रंग फेंका जाता है. इस तरह से सार्वजनिक स्थानों पर अशांति का माहौल उत्पन्न होता है. जिसके लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट केबी ठक्कर ने 7 मार्च से 9 मार्च तक राजकोट जिले में किसी भी शख्स पर सार्वजनिक सड़कों पर कोरा रंग, पानी भरे बलून, रंग मिश्रित बलून, रंग मिश्रित पानी, केमिकल युक्त रंग तथा तैलीय पदार्थ राहगीरों तथा वाहन चालकों पर फेंकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
