वाशिंगटन, 13 अगस्त . बलूच अमेरिकन कांग्रेस के अध्यक्ष तारा चंद ने Wednesday को Pakistanी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की परमाणु धमकी की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें “फर्जी फील्ड मार्शल” और “इंसानों का दुश्मन” करार दिया.
तारा चंद ने कहा कि अमेरिका दौरे के दौरान मुनीर ने चेतावनी दी थी कि Pakistan कभी भी India को सिंधु नदी को रोकने की अनुमति नहीं देगा और अपने जल अधिकारों की रक्षा के लिए India द्वारा बनाए जाने वाले किसी भी बांध को नष्ट कर देगा.
तारा चंद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “Pakistan का फर्जी फील्ड मार्शल असीम मुनीर, जिसने अमेरिका में धमकी दी कि वह India और दुनिया को अपने परमाणु बमों से तबाह कर देगा, उसे शर्म आनी चाहिए. वह इस्लाम के नाम पर धार्मिक कट्टरता की सनक से ग्रसित होकर India के साथ पूरी दुनिया को नष्ट करना चाहता है.”
इसे विश्व नेताओं के लिए एक चेतावनी बताते हुए तारा चंद ने Pakistan के सभी परमाणु हथियार वापस लेने और देश पर आर्थिक, Political और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि धार्मिक रूप से प्रेरित Pakistan और उसकी नेतृत्व क्षमता को अपने विनाशकारी इरादों पर अमल करने से पहले ही उसके परमाणु हथियार छीन लिए जाने चाहिए, ताकि वह दुनिया को नुकसान न पहुंचा सके.
बता दें कि मुनीर ने अमेरिका के दो शहरों का दौरा किया और Sunday को बेल्जियम रवाना हो गए. यह पिछले दो महीनों में उनका अमेरिका का दूसरा दौरा था.
इससे पहले मई में तारा चंद ने Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित रखने के India के फैसले की सराहना की थी. उन्होंने New Delhi से ‘आजाद बलूचिस्तान’ आंदोलन को समर्थन देने की अपील भी की थी.
उन्होंने कहा था, “आपका लाल किले से भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र करना दुनिया भर के बलूचों के लिए नैतिक समर्थन का संकेत था. इससे मेरे बलोच लोगों में बड़ी उम्मीद जगी.”
तारा चंद ने Pakistan द्वारा 1948 में बलोचिस्तान पर कब्जे के बाद से वहां के लोगों पर हो रहे दमन, जबरन गायब करने और हत्याओं की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह सब इस्लामाबाद की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए बलोचिस्तान की आजादी की लड़ाई को कुचला जा रहा है.
–
डीएससी/