बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च: किम जोंग उन की बहन ने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना को किया खारिज

सोल, 2 नवंबर . किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने शनिवार को उत्तर कोरिया के इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण की आलोचना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर निशाना साधा. उन्होंने परमाणु हथियारों के विकास को जारी रखने के प्योंगयांग के रुख की पुष्टि की.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया द्वारा ह्वासोंग-19 आईसीबीएम के लॉन्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताते हुए इसकी निंदा की.

वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की उप विभाग निदेशक किम यो-जोंग ने गुटेरेस की टिप्पणियों पर ‘गंभीर असंतोष’ व्यक्त किया. शनिवार को उत्तर की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) द्वारा दिए गए एक बयान में उन्हें ‘अनुचित और पूर्वाग्रही’ कहा.

किम ने उत्तर कोरिया के ‘दुश्मन’ देशों पर परमाणु हथियारों के आधार पर सैन्य गुट बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा, “क्या यूएन महासचिव को लगता है कि अगर उत्तर कोरिया खुद को संयमित रखता है तो कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति सुनिश्चित की जा सकती है?” उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता के इस रुख की भी पुष्टि की कि देश अपने परमाणु क्षमता को ‘मजबूत करने की लाइन’ को कभी नहीं बदलेगा.

किम ने कहा, “क्या प्रतिबंधों, दबाव और धमकियों ने हमें रोका है? उन्होंने हमें और मजबूत ही बनाया है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि देश ‘राज्य के सुरक्षा वातावरण को खतरे में डालने के किसी भी प्रयास को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.’

केसीएनए द्वारा जारी एक अलग बयान में, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने देश के नवीनतम आईसीबीएम लॉन्च पर सोमवार को यूएनएससी की बैठक बुलाने की योजना का भी विरोध किया.

मंत्रालय ने ‘शत्रुतापूर्ण ताकतों’ पर ‘अवैध दोहरे मानकों’ के माध्यम से उत्तर कोरिया के सुरक्षा वातावरण के खिलाफ एक गंभीर स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया, और बैठक को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए ‘गंभीर चुनौती’ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की.

एमके/