बालासोर, 24 अप्रैल . ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए प्रशांत सत्पथी के परिवार से मिलने उनके पैतृक गांव बालासोर पहुंचे. इस हमले में ओडिशा के युवक प्रशांत की जान चली गई थी. सीएम ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
मुख्यमंत्री ने प्रशांत के परिवार के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. साथ ही, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके बच्चे की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया.
उन्होंने कहा कि परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
सीएम ने कहा, “प्रशांत सत्पथी का बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे. दुख की इस घड़ी में ओडिशा सरकार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. हम उनकी पत्नी को नौकरी, बच्चे की पढ़ाई और अन्य जरूरी सहायता देंगे.”
प्रशांत का शव बुधवार को उनके गांव ईशानी पहुंचा था, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.
गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार से पहले सीएम माझी ने हेलीकॉप्टर से बालासोर के पद्मावती पार्क पहुंचकर परिवार से मुलाकात की. उन्होंने प्रशांत के शव पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के साथ व्यक्तिगत बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान गांव में भारी भीड़ जुटी और लोग प्रशांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली थी.
जिला प्रशासन ने प्रशांत के अंतिम संस्कार के लिए व्यापक व्यवस्था की थी. श्मशान घाट पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. ग्रामीणों ने प्रशांत को एक सम्मानित और मददगार व्यक्ति बताया, जिनकी कमी गांव को हमेशा खलेगी. परिवार ने सीएम के इस सहायता पैकेज के लिए आभार जताया और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
–
एसएचके/केआर