‘संतुलित आहार, पर्याप्त जलपान से स्वस्थ रहती है किडनी’, उधमपुर मेडिकल कॉलेज में विश्व किडनी दिवस का आयोजन

जम्मू-कश्मीर, 13 मार्च . जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में विश्व किडनी दिवस पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एमबीबीएस छात्रों को किडनी स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की किडनी से संबंधित समस्याओं और नेफ्रोलॉजी से जुड़े नवीनतम चिकित्सा उपायों के बारे में बताना था.

जागरूकता शिविर इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था. शिविर में किडनी रोगों की व्यापकता, उनके कारणों और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही किडनी से संबंधित समस्याओं की प्रारंभिक पहचान और उपचार की महत्ता पर भी जोर दिया गया, ताकि क्रोनिक किडनी डिजीज के जोखिम को कम किया जा सके.

कार्यक्रम के दौरान, जाने-माने नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विनोद ने से बातचीत की और किडनी की रक्षा करने और बचाने के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने किडनी को मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंग बताया और कहा कि किडनी को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जीवनशैली में बदलाव और सावधानियां जरूरी हैं. उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, पर्याप्त जलपान और ओवर-द-काउंटर दर्द निवारक दवाओं के अत्यधिक उपयोग से बचने से किडनी को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है.

इसके अलावा, डॉ. विनोद ने किडनी रोगों के उपचार में हो रही नवीनतम चिकित्सा तकनीकों और नवाचारों के बारे में भी चर्चा की, जिनमें डायलिसिस उपचार और किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रियाओं में सुधार शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों, जैसे कि डायबिटीज और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों को किडनी की नियमित जांच करवानी चाहिए, ताकि समय रहते किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके.

डॉ. विनोद द्वारा दी गई जानकारी से शिविर में शामिल छात्रों को नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान करने के लिए आवश्यक जानकारी मिली.

पीएसके/एकेजे