ग्वालियर, 17 जून . ओलंपिक पदक विजेता एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया Tuesday को Madhya Pradesh दौरे पर रहे. इस दौरान वह कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर ग्वालियर पहुंचे और पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी संगठन मजबूत करने की बात दोहराई.
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया ने ग्वालियर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत 61 एआईसीसी ऑब्जर्वर और प्रत्येक जिले में तीन पीसीसी सदस्यों की टीम गठित की गई है.”
उन्होंने कहा, “टीम हर जिले में एक सप्ताह रहकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी. इसके आधार पर छह नाम की अनुशंसा की जाएगी, जिसमें से जिला अध्यक्ष का चयन होगा. जो दावेदार अच्छा होगा और सेवा भाव से कई मानकों में खरा उतरेगा, निश्चित तौर पर पार्टी उसी पर मुहर लगाएगी.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी (Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष) ने संगठन को मजबूत करने की बात कही है. उन्होंने यह कदम Gujarat से उठाया, अब यह अभियान Gujarat, Madhya Pradesh, Haryana में चलाया जा रहा है. संगठन में बदलाव के उद्देश्य से सामान्य कार्यकर्ताओं को भी इस बार मौका दिया जाएगा और युवाओं को इस बार संगठन में महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा. युवाओं को संगठन में अधिक से अधिक मौका मिलेगा. ग्वालियर में जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर रायशुमारी की जा रही है.”
देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के संगठन को लेकर पूनिया ने निशाना साधते हुए कहा, “उनका संगठन अलग तरह से काम कर रहा है. हम जो संगठन बनाने जा रहे हैं, वह देशहित में काम करेगा.”
उन्होंने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने पर कहा, “मुझे लगता है कि उनकी प्रतिमा लगाए जाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. जिस व्यक्ति ने संविधान को लिखा है, उनकी प्रतिमा का हम सभी को समर्थन करना चाहिए.”
–
एससीएच/एबीएम