इंदौर में आपराधिक घटनाओं के विरोध में बजरंग दल ने परदेशीपुरा थाना घेरा

इंदौर, 9 अप्रैल . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इन घटनाओं के विरोध में बजरंग दल के नेतृत्व में लोगों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव किया.

बताया गया है कि परदेशीपुरा की लाल गली में बढ़ती नशाखोरी, चाकूबाजी एवं छेड़छाड़ की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल के नेतृत्व में क्षेत्रीय रहवासी संघ से जुड़े सैकड़ों लोग परदेसीपुरा थाने पहुंचे और घेराव किया.

आपराधिक घटनाओं के विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने परदेशीपुरा थाने के प्रभारी को निलंबित करने की मांग की. साथ ही, उनकी मांग थी कि घटनाओं में जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो और उनके मकान तोड़े जाएं.

प्रदर्शन करने वालों से इंदौर जोन दो के डीसीपी अभिनव विश्‍वकर्मा ने ज्ञापन लिया. प्रदर्शन में विभाग मंत्री यश बचानी, विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

एसएनपी/एबीएम