नई दिल्ली (New Delhi) . बीते दिनों पल्सर के कई वेरियंट के दाम बढ़ाने के बाद अब त्यौहारी सीजन में बजाज ऑटो ने अवेंजर स्ट्रीट 160, अवेंजर क्रूज 220 के साथ ही प्रीमियम बाइक डोमिनार 400 बीएस6 की कीमतों में इजाफा किया है. अवेंजर स्ट्रीट 160 और अवेंजर क्रूज 220 की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है. इस साल इन दोनों बाइक्स के बीएस6 मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद इनकी कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है, जो कि करीब डेढ़ हजार रुपये है.बजाज ऑटो ने डोमीनार 400 बीएस6 मॉडल की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है.
इस बाइक के बीएस6 मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद इसकी कीमत तीसरी बार बढ़ी है. बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत पहले 99,597 रुपये थी, प्राइस बढ़ने के बाद अब आप इसे 1,01,094 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, अवेंजर क्रूज 220 की कीमत पहले 1,21,133 रुपये थी, जो अब 1,22,630 रुपये हो गई है. बजाज डोमीनार 400 के दाम 1,500 रुपये बढ़ने के बाद अब 1,97,758 रुपये हो गए हैं.
बजाज अवेंजर सीरीज की बाइक्स सबसे किफायती क्रूजर हैं, जिनमें स्ट्रीट 160 मॉडर्न स्टाइल और हैंडलबार से लैस है. इसमें 160 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 14.79बीएचपी पावर के साथ ही 13.7 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. 280 एमएम फ्रंट डिस्क, 130 एमएम रियर ड्रम ब्रेक और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस अवेंजर स्ट्रीट 160 में 5 स्पीड गियरबॉक्स है. वहीं अवेंजर क्रूज 220 में रेट्रो लुक वाली बाइक है, जिसमें 220 सीसी का इंजन लगा है और यह 18.76 बीएचपी की पावर और 17.55 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
इस बाइक में स्पोक व्हील, क्रूजर स्टाइल हैंडलबार और लंबी विंडस्क्रीन है, जिससे इसका लुक बेहतरीन लगता है. बजाज डोमिनार 400 की बात करें तो 373.3 सीसी सिंगल सिलिंडर फ्यूज इंजेक्टेड इंजन वाली यह बाइक ट्रिपल स्पार्क टेक्नॉलजी से लैस है, जिसमें 8,800 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी पावर और 7,000 आरपीएम पर 35 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स है.बता दें कि बीते दिनों पल्सर के लगभग सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. बीएस6 मॉडल के दाम बीते 5 महीने के दौरान 3 बार बढ़े हैं. ये प्राइस एक्स शो रूम, दिल्ली के हैं.