बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला से नंदप्रयाग तक बाधित, बड़ी संख्या में लोग फंसे

चमोली (उत्तराखंड), 25 अगस्त . उत्तराखंड में इस बार भारी बारिश का कहर खूब दिखा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई हुई है. प्रदेश की सभी नदियां और गदेरे उफान पर हैं. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिससे कई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो रहे हैं. इसकी वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है.

रविवार को भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर सड़क पर भारी मलबा आने के कारण राजमार्ग बाधित हो गया है. भूस्खलन स्थल के दोनों तरफ गाड़ियों को रोका गया जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पागल नाला से नंदप्रयाग के पास तक मार्ग अवरुद्ध हुआ है.

इस कारण यहां चारधाम यात्रा के तीर्थयात्री से लेकर स्थानीय लोग भी भारी संख्या में फंसे हुए हैं. प्रशासन और पुलिस मार्ग को खोलने की कोशिश कर रही है. जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी मशीनें लगाकर जल्द से जल्द मार्ग को खोलने की कोशिश में लगी हुई है. साथ ही तीर्थयात्रियों सहित स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा आगे जाने से रोका गया है.

मानसून के चलते चारधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी घट रही है. साथ ही भारी बारिश से लगातार बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बार-बार बाधित हो रहा है. चमोली में तीन दिन से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है जिससे पहाड़ों में मूसलाधार बारिश हो रही है और लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बाधित होने से तीर्थ यात्री से लेकर स्थानीय लोगों को हो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्मिता/एकेजे